बृजभूषण के बेटे को टिकट देना मजबूरी या जरूरी, कैसरगंज में आगे क्यों नहीं बढ़ पाई BJP

Brijbhushan Sharan Singh: आखिरकार वही हुआ जिसका अंदेशा राजनीतिक पंडित पिछले कई दिनों से लगा रहे थे. उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट से बृजभूषण शरण सिंह का टिकट उनके परिवार के ही सदस्य को दिया गया है. बीजेपी ने आधिकारिक ऐलान भी कर दिया है. हालां

4 1 10
Read Time5 Minute, 17 Second

Brijbhushan Sharan Singh: आखिरकार वही हुआ जिसका अंदेशा राजनीतिक पंडित पिछले कई दिनों से लगा रहे थे. उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट से बृजभूषण शरण सिंह का टिकट उनके परिवार के ही सदस्य को दिया गया है. बीजेपी ने आधिकारिक ऐलान भी कर दिया है. हालांकि इससे पहले ही बृजभूषण के परिवार की तरफ से इसकी पुष्टि हो गई है कि कैसरगंज से करणभूषण ही प्रत्याशी होंगे. इसका मतलब यह हुआ कि बीजेपी बृजभूषण के साये से बाहर नहीं निकल पाई. इसके कारणों के तह में जाएंगे. करणभूषण इस समय यूपी कुश्ती संघ की अध्यक्ष हैं और वे यूपी कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. 34 साल के करणभूषण डबल ट्रैप शूटिंग के नेशनल खिलाड़ी हैं और ऑस्ट्रेलिया से बिजनेस मैनेजमेंट पढ़ चुके हैं.

असल में कैसरगंज वैसे तो कहने को बहराइच जिले की एक विधानसभा का नाम है. लेकिन कैसरगंज लोकसभा सीट का पूरा ताना-बाना गोंडा जिले में ही है. इस लोकसभा सीट में पांच विधानसभाएं हैं. गोंडा की तीन और बहराइच की दो विधानभाएं शामिल हैं. गोंडा की तरबगंज, नवाबगंज और करनैलगंज जबकि बहराइच की कैसरगंज और पयागपुर विधानसभा इसमें शामिल है. बृजभूषण और उनका परिवार खुद नवाबगंज से आते हैं, यहीं पर उनका पैतृक निवास विश्नोहरपुर गांव में है.

बृजभूषण शरण सिंह का दबदबा सिर्फ इन पांच विधानसभाओं और कैसरगंज लोकसभा सीट तक ही सीमित नहीं है. गोंडा लोकसभा सीट से भी वे सांसद रह चुके हैं. उनके बड़े बेटे प्रतीक भूषण गोंडा सदर विधानसभा से विधायक हैं. इधर गोंडा से सटे अयोध्या में ही बृजभूषण ने राजनीति का ककहरा सीखा है. राम मंदिर आंदोलन में सबसे बड़े स्थानीय नेता के रूप में उभरे बृजभूषण ने उसी समय अपना नाम आस-पास के जिलों में चर्चा में ला दिया था. तभी से लेकर अब तक करीब तीन दशक के बाद भी क्षेत्र में उनका बोलबाला बना हुआ है.

पिछले कुछ समय से जब बृजभूषण गलत कारणों से चर्चा में रहे तो यही चर्चा रही कि अगर बीजेपी ने उनका टिकट काटा तो वे समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ सकते हैं. ऐसा एक बार हुआ भी है जब 2009 में बृजभूषण सपा से लड़े और जीत गए. यहां तक कि इसी आस में सपा ने इस बार टिकट का भी ऐलान कैसरगंज से नहीं किया था. अगर ऐसा होता तो बीजेपी के लिए इस सीट पर मुश्किल खड़ी हो सकती थी. सिर्फ कैसरगंज सीट पर ही नहीं बल्कि आसपास की सीट भी बीजेपी के लिए दिक्कत पैदा कर सकती थी. यह एक बड़ा कारण था कि बीजेपी को उनके बेटे को टिकट देना पड़ गया है.

करणभूषण बेदाग़ छवि के.. उधर करणभूषण सिंह इस समय यूपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं और बेदाग़ छवि के माने जाते हैं. आसपास के इलाकों में उनके परिवार का दबदबा बरकरार है. वे खुद पिछले काफी समय से अपने पिता और भाई के साथ रैलियों और सभाओं में देखे जाते रहे हैं. ऐसे में बीजेपी ने उन पर दांव लगा दिया है. अब देखना होगा कि कैसरगंज सीट से उनके सामने इंडिया गठबंधन किसको चुनाव मैदान में उतार सकती है.

बड़े कद का कोई नेता ही नहीं.. बीजेपी के लिए बृजभूषण पर ही निर्भर रहने का एक और बड़ा कारण यह भी है कि कैसरगंज सीट पर बड़े कद का कोई नेता ही नहीं मौजूद है जो बृजभूषण की टक्कर ले सकता है. जिन दो नामों की चर्चा चल रही थी उनमें तरबगंज विधानसभा के विधायक प्रेम नारायण पांडेय और दूसरे करनैलगंज विधानसभा सीट से विधायक अजय सिंह का नाम शामिल है. ये दोनों बीजेपी के विधायक हैं और बृजभूषण के ही खास माने जाते हैं. ऐसे में इन दोनों ने बहुत इच्छा नहीं जताई थी. ऐसे में बीजेपी ने बृजभूषण के बेटे को टिकट दे दिया.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Himachal News: आज शिमला दौर पर रहेंगे मुख्यमंत्री सुक्खू, इन इलाकों में करेंगे जनसभा

जेएनएन, शिमला। Himachal Pradesh News:हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज शिमला दौरे पर रहेंगे। जारी शेड्यूल के अनुसार वह साढ़े नौ बजे शिमला ओक ट्री से निकलेंगे। जिसके बाद वह नौ बजकर 50 मिनट पर शिमला हैलीपेड पहुंचेंगे।मुख्यमंत्री शिमला य

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now